Madhya Pradesh

सिवनीः कलेक्टर ने युवा उत्सव में बच्चों के नवाचारों का किया अवलोकन, निरंतर प्रयास को सफलता का मंत्र बताया

Seoni: Collector Sheetla Patle observed the innovations of children in the youth festival, said that continuous efforts are the mantra of success.

सिवनी, 14 नवंबर(Udaipur Kiran) । जिले में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुति, विज्ञान प्रदर्शनी, पेंटिंग, कविता, कहानी लेखन, समूह लोकगीत और लोकनृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर शीतला पटले स्वयं प्रदर्शनी स्थल पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, नवाचार आधारित प्रस्तुतियां और रचनात्मक प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। कलेक्टर पटले ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उनके मॉडल की अवधारणा, कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपने प्रोजेक्ट की विशेषताएं बताईं।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य में कुशलता लगातार अभ्यास और निरंतर प्रयास से आती है। पहला प्रयास सफल न हो तो दोबारा प्रयास करें, और यदि दूसरा भी असफल हो जाए, तो गलतियों से सीखकर तीसरा प्रयास अवश्य करें। निरंतर प्रयास ही सफलता का आधार है।

उन्होंने बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला और साहित्य के क्षेत्रों में नियमित अभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सही दिशा और निरंतरता की आवश्यकता है।

कलेक्टर पटले ने प्रतिभागियों के नवाचारी मॉडल और वैज्ञानिक सोच की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं तथा भविष्य के लिए नई प्रेरणा का कार्य करती हैं।

कार्यक्रम में जिलेभर से आए विद्यार्थी, अध्यापक, प्रबंधक एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन अवसर पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और आगामी स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनके चयन की घोषणा की गई।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया