Madhya Pradesh

सिवनीः कलेक्टर ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों से आत्मीय संवाद कर बढ़ाया उत्साह

Seoni: Collector Sheetla Patle conducted a surprise inspection of schools, boosted the enthusiasm of children by having cordial conversations with them.

सिवनी, 17 नवम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कलेक्टर शीतला पटले ने सोमवार को शासकीय स्कूल ढेंकी एवं तिघरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में संचालित शैक्षिक गतिविधियों का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया। कक्षाओं में पहुँचकर कलेक्टर पटले ने बच्चों से उनकी रुचियों, भविष्य में बनने वाली आकांक्षाओं तथा पसंदीदा विषयों के बारे में प्रश्न पूछे, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल बन गया। उन्होंने पाठ्यपुस्तक के अध्याय का वाचन कर बच्चों की समझ, सीखने की क्षमता और उनकी शैक्षिक प्रगति का भी मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने, नियमित रूप से अध्ययन करने और लक्ष्य प्राप्ति के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नियमितता एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी तथा विद्यालय के शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया