Madhya Pradesh

सिवनीः पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नन्ही छात्रा ने किया गीता पाठ, प्रतिभा से सबको किया प्रभावित

Seoni: A little girl recited the Gita at PM Shri Kendriya Vidyalaya, Seoni.

सिवनी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डूंडासिवनी में शनिवार को आयोजित प्रातःकालीन असेम्बली कार्यक्रम में कक्षा चौथी की छात्रा शौर्या दुबे ने श्रीमद्भागवत गीता’ के प्रथम अध्याय का प्रभावशाली वाचन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

शौर्या दुबे सिवनी नगर के निवासी पंडित सुशील दुबे की पुत्री हैं, जो पेशे से शिक्षक हैं। शौर्या की स्पष्ट उच्चारण शैली, आध्यात्मिक भावभूमि की समझ और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति की विद्यालय के शिक्षकों ने विशेष प्रशंसा की।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ न केवल छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया