Madhya Pradesh

सीहोरः कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी एवं एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी एवं एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी एवं एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी एवं एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण

– एसआईआर प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बीएलओ एवं नागरिकों को किया प्रोत्साहित

सीहोर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कलेक्टर बालागुरू के. ने बुधवार को सीहोर एवं श्यामपुर की कृषि उपज मंडी एवं श्यामपुर क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रो पर जाकर एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। मंडियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भावांतर भुगतान योजना के संचालन की स्थिति देखी और मंडी में चल रही खरीदी, तुलाई एवं भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने नीलामी शेड, तुलाई प्रक्रिया, भुगतान पंजीयन और खरीदी की व्यवस्थाओं को देखा तथा मंडी सचिव को निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए और किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसके साथ ही तुलाई तथा भुगतान की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी की जाए।

कलेक्टर ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंडी का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और बोली के दौरान एक रुपये की बोली न लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइश्चर मशीन और ग्रेड सेपरेटर जैसी मशीनों के उपयोग की जानकारी ली और कहा कि इनका सही प्रयोग कर उपज का सटीक वर्गीकरण किया जाए, जिससे किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुसार मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने मंडी प्रशासन को प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करने और समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में किसानों को भोजन की उचित व्यवस्था मिले और निर्धारित दर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी प्रबंधन किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर रखे और योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार डॉ. अमित सिंह और मंडी सचिव श्री नरेंद्र कुमार माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एसआईआर प्रक्रिया का किया निरीक्षण

कलेक्टर बालागुरू के. ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए संचालित किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत श्यामपुर क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसआईआर की प्रक्रिया देखी। उन्होंने कहा कि इस एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम सूची में शामिल न हो। इसलिए सभी बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और सटीकता से कार्य करें।

इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ), बूथ लेवल एजेंटों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर एसआईआर प्रक्रिया के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस संबंध में कुछ विशेष टिप्स भी दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित किया और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को निरंतर प्रशिक्षित किया जाए ताकि आवश्यकताओं के हिसाब से सभी अपने कार्य को और अधिक बेहतर तरीके से संपादित कर सके। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को गणना पत्रक भरकर बीएलओ के पास जमा करने के लिए प्रेरित भी किया।

(Udaipur Kiran) तोमर