Uttar Pradesh

ध्वज को दूर से देखना ही एक देवता को देखने के समान है : गोविंद देव गिरि

यज्ञशाला में गोविंद देव गिरि

अयोध्या, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने सोमवार को राम विवाह के दिन 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के संबंध में कहा कि वह पल आ गया है, जब हम कह सकते हैं कि भगवान श्री राम लला के जन्मस्थान पर मंदिर का निर्माण अब पूरी तरह पूरा हो गया है। ध्वज फहराना सर्वोच्च क्षण माना जाता है। हमारे परंपराओं में ध्वज की महिमा अपार है। मंदिर के ऊपर एक शिखर है लेकिन शिखर के ऊपर ध्वज है। केवल ध्वज को दूर से देखना ही एक देवता को देखने के समान है। ध्वज के विभिन्न अधिवास पर यज्ञशाला में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि भी उपस्थित रहे। सोमवार को ध्वज स्नपन पद्धति में औषधि अधिवास, गंधाधिवास, शर्करा अधिवास, जलाधिवास कराया गया। इसका उद्देश्य ध्वज, पूजन-द्रव्य तथा स्थल को शुद्ध करके उनमें दिव्यता का आवाहन करना है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय