Madhya Pradesh

भोपाल के बजरिया इलाके में सिक्योरिटी गार्ड ने घर की छत से कूदकर दी जान

भोपाल के बजरिया इलाके में सिक्योरिटी गार्ड ने घर की छत से कूदकर दी जान

भोपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। साेमवार तड़के उसके पिता ने घर के आंगन में खून से लथपथ शव देखा। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 32 वर्षीय आकाश बाथम चांदबड़ थाना बजरिया क्षेत्र में रहता था। वह इंडस्ट्रीयल एरिया में गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार तड़के तीन बजे आकाश के पिता प्रभुदयाल बाथम बाथरूम में जाने के लिए उठे, उन्होंने आंगन में बेटे को खून से लथपथ देखा। अन्य बेटों को उठाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनाें ने बताया कि तीन साल पहले आकश की मां की मौत हो चुकी है। इसी के बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। एक मनोचिकित्सक के पास उसका इलाज चल रहा था।

आए दिन जान देने की बातें परिजनों से करता था। आकाश चार भाइयों में तीसरे नंबर था। अकसर भाईयों से मां के पास जाने की बातें करता था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे