Chhattisgarh

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान नदी में डूबा 10 वर्षीय बालक, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

कोरबा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । हसदेव नदी में आज बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गया एक 10 वर्षीय बालक हादसे का शिकार हो गया। घटना सर्वमंगला मंदिर के किनारे हुई, जहां बच्चा अपने दोस्त के साथ स्नान करने पहुंचा था। नहाते-नहाते बच्चा नदी के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बालक पुरानी बस्ती क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी में स्नान करने पहुंचे थे। हिंदू धर्म में इस दिन स्नान का विशेष धार्मिक महत्व होता है। इसी परंपरा के तहत दोनों बच्चे नदी में उतरे थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण एक बच्चा डूब गया।

साथ गए दोस्त ने जब उसे डूबते देखा तो घबराकर वहां से भाग गया और आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 को जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों की टीम नदी की गहराई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी