
जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 0 से 5 साल तक के बच्चों में निमोनिया व उससे होने वाली जटिलताओं के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में आगामी 12 नवंबर से सांस अभियान का आयोजन किया जाएगा। सांस अभियान की थीम निमोनिया नहीं तो बचपन सही रखी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन के लिए आमुखीकरण किया जा जाएगा। सांस अभियान अभियान आगामी 28 फरवरी, 2026 तक संचालित किया जाएगा।
इस अभियान में 5 वर्ष तक की आयुवर्ग के सभी बच्चों की निमोनिया के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण देने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)