Madhya Pradesh

समाधान योजना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नींव का पत्थर साबित होगीः मंत्री सिलावट

मंत्री सिलावट योजना की शुरुआत करते हुए

– समाधान योजना से सांवेर क्षेत्र के लगभग 57 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे

इंदौर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा घरेलू / कृषि/ गैर-घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उनके बिजली बिलों की बकाया राशि में 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी हेतु समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना का प्रथम चरण 03 नवम्बर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि उक्त योजना के तहत बिजली बिलों की बकाया राशि का संपूर्ण भुगतान कर सरचार्ज माफी का लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह योजना नींव का पत्थर साबित होगी।

मंत्री सिलावट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समाधान योजना से इंदौर जिले के ग्रामीण वृत्त के लगभग एक लाख 57 हजार 625 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिनके द्वारा उन पर बकाया लंबित राशि लगभग 120 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर उन पर अधिरोपित सरचार्ज की राशि लगभग 15 करोड़ रुपये माफ करना प्रस्तावित है। उक्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु बिजली विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर वितरण केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

जिले में इसकी शुरुआत सोमवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इन्दौर ग्रामीण भवरासला विद्युत वितरण केन्द्र से की। शिविर के दौरान सिलावट ने बताया कि भवरासला विद्युत वितरण केन्द्र के 5500 उपभोक्ताओं को 3 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि जमा करने पर लगभग 70 लाख रुपये की अधिरोपित राशि का लाभ होगा। सिलावट ने इस संबंध में बताया कि उक्त योजना के तहत सांवेर क्षेत्र के लगभग 57 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिन पर बकाया राशि 50 करोड़ रुपये जमा होने पर अधिरोपित सरचार्ज राशि लगभग 7 करोड़ रुपये माफ होना है। उक्त योजना के तहत ग्रामीण वृत्त के संभागों में प्रभावी दिनांक से आज दिनांक तक लगभग 4 हजार उपभोक्ताओं से बकाया राशि 150 करोड़ रुपये जमा करवाई जाकर अधिरोपित सरचार्ज ऑन स्पॉट माफ किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) तोमर