RAJASTHAN

संतों व साध्वियों ने किया चातुर्मास स्थान परिवर्तन : चार माह से चल रहे चातुर्मास का समापन

jodhpur

जोधपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में पिछले करीब चार माह से चल रहे चातुर्मास का समापन हो गया है। अब जैन संतों के विहार शुरू हो गए है। शहर में आज कई संतों व साध्वियों ने चातुर्मास स्थान परिवर्तन किया। उन्हें जैन समाज के लोगों ने समारोहपूर्वक विदाई दी।

जैन संतों का जुलाई माह में शुरू हुआ चौमासा कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न हो गया है। देव वन्दन के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर चातुर्मासिक स्थलों से विहार कर स्थान परिवर्तन किया। भैरू बाग तीर्थ से साध्वी अर्चितगुणाश्री एवं साध्वी रत्नगुणाश्री आदि ठाणा चातुर्मास समापन कर सुबह भैरू बाग तीर्थ से विहार कर सेक्शन 7 विस्तार न्यू पावर हाउस रोड भोजाणी परिवार के निवास स्थल पहुंचे। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ सकल संघ की उपस्थिति में साध्वीवृंद ने जयकारों के साथ स्थान परिवर्तन हेतु विहार किया। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं प्रदीप खिंवसरा ने बताया कि इस अवसर पर गुरुवार्या की निश्रा में महिमा मंडित शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का आयोजन भी किया गया।

वहीं श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में सिद्धाचल तीर्थ भाव यात्रा के उपरांत जैनाचार्य तपोरत्नसुरि के शिष्य रत्न गणिवर्य आदि साधु-साध्वी वृंद ने त्रिपोलिया स्थित गौपालराज अमित सिंघवी निवास स्थान को चातुर्मास स्थान के रूप में परिवर्तन किया।

तपागच्छ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि गत चार माह से साधु-साध्वी वृंद नगर स्थित रत्नप्रभं धर्मक्रिया भवन में चातुर्मास कर रहे थे। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिद्धाचल तीर्थ भाव यात्रा के पश्चात चातुर्मास स्थान परिवर्तन संपन्न हुआ।

इसी तरह मुहताजी मंदिर तीर्थ परिसर में चातुर्मास विराजित साध्वी अमितगुणा एवं साध्वी पीयूषपूर्णा का स्थान परिवर्तन कार्तिक पूर्णिमा को हुआ। मंदिर में सुबह शत्रुंजय तीर्थ भाव यात्रा एवं उसके बाद सामूहिक चैत्यवंदन आयोजित किया गया।

मंदिर समिति सचिव पवन मेहता ने बताया कि मुहताजी मंदिर में विराजित साध्वीवृंद चातुर्मास के उपरांत शिप हाउस मेहता भवन गए, जहां दोपहर में मंदिर में पंचकल्याणक पूजा का आयोजन हुआ। अमरनगर स्थित ऊजी तारा त्रिस्तुतिक संघ भवन में विराजित साध्वी कल्पलता, साध्वी सौम्यगुणा एवं साध्वी वैराग्यगुणा ने चातुर्मास पूर्ण होने के बाद सुबह राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञान मंदिर, त्रिस्तुतिक पौषधशाला (खेरादियों का बास) की ओर विहार किया।

सरदारपुरा तेरापंथ संघ के तातेड गेस्ट हाउस में चातुर्मास विराजित साध्वीवृंद छह नवम्बर को सुबह 7.30 बजे प्रस्थान कर महावीर नगर पहुंचेंगी। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघीय श्रावक संस्थान के उप प्रवर्तक सन्मति मुनि साहिल का मंगल विहार छह नवम्बर को सुबह 8.35 बजे महावीर भवन, नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर कोठारी भवन, सरदारपुरा 4-तक होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश