

हिसार में मनाया गया संत नामदेव जी महाराज राज्य स्तरीय समारोहप्रदेश में किसी सरकारी संस्थान का नाम संत नामदेव जी महाराज के नाम पर रखने की मुख्यमंत्री ने की घोषणासमाज की धर्मशालाओं के रखरखाव और सोलर पैनल लगाने के लिए 51 लाख देने की घोषणाहिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक है। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और असमानता को मिटाकर मानवता को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित संत नामदेव जी महाराज राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज की ओर से रैली के संयोजक सतबीर वर्मा द्वारा रखी गई मांग के अनुसार प्रदेश में किसी एक सरकारी संस्थान का नाम संत नामदेव जी महाराज के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा, समाज की विभिन्न धर्मशालाओं के रख-रखाव और सोलर पैनल लगवाने के लिए 51 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि भिवानी, पानीपत और नारनौल में समाज द्वारा जमीन के लिए आवेदन करने पर नियमानुसार भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इनके अलावा समाज द्वारा दी गई अन्य मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर पूरा करवाने का काम किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि संत नामदेव जी हर व्यक्ति में ईश्वर का अंश देखते थे और इसी भाव से उन्होंने समाज में फैली जातिवाद, छुआछूत और असमानता जैसी बुराइयों को मिटाने का काम किया। उन्होंने बताया कि सच्चा धर्म वही है जो मानव को मानव से जोड़े और जो दूसरों के दु:ख को अपना दु:ख माने। उन्होंने कहा कि संत नामदेव जी का मेहनत, भक्ति और ईमानदारी से जीवन जीने का संदेश हरियाणा की सामाजिक चेतना में भी गहराई से रचा-बसा है। हरियाणा का श्रमिक वर्ग, किसान, कारीगर, दर्जी, लोहार, और हर परिश्रमी समुदाय, संत नामदेव जी की उसी भावना को अपने कर्म में जीता है।लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि संत नामदेव जी महाराज जैसे महान संत, समाज सुधारक और समानता के संदेशवाहक थे। वे केवल भक्ति आंदोलन के अग्रदूत ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक समानता, प्रेम, एकता और ईश्वर भक्ति को जीवन का सर्वोच्च मार्ग बताया।इस अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हिसार के मेयर प्रवीण पोपली, रैली संयोजक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिप चेयरमैन सोनू सिहाग, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जवाहर सैनी, नामदेव ट्रस्ट चेयरमैन मास्टर प्रताप वर्मा, गुजवि वीसी नरसी राम बिश्नोई, लुवास वीसी विनोद वर्मा, बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, कृष्ण रोहिल्ला, प्रोफेसर विकास वर्मा, हरपाल वकील अग्रोहिया, विकास रोहिल्ला, मनीराम कोहली, विकास रोहिल्ला, विरेंद्र रोहिल्ला, डॉ. रामनिवास, रामअवतार, नारायण, शांति स्वरूप, राममेहर, खेमचंद, रोशनलाल, दलीप, बाबू लाल, विकास वर्मा, विनोद वर्मा, राजेश, हरपाल एडवोकेट, सत्यवान सहित नामदेव सभा के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने कोने से आए समाज के लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर