
बीकानेर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अगले साल 22 से 28 फरवरी 2026 को बीकानेर में होने वाले सात दिवसीय धार्मिक आयोजनों के सफल संचालन के लिये सनातन धर्म रक्षा समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 से 28 फरवरी को किया जाएगा। इस 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के साथ 51 कुण्डीय श्रीजंगलेश्वर विश्वशांति महायज्ञ,आदिशंकर गौ निवास गौशाला का उद्घाटन, जगद्गुरु शंकराचार्य का आगमन जैसे अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम को लेकर 1 नवंबर को सुबह 11 बजे मोहता भवन में मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। राजपुरोहित ने बताया 22 से 28 फरवरी 2026 को होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम में दक्षिण श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुर शेखर भारती महाराज और गोर्वधनपीठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज एक साथ बीकानेर आयेंगे। इस दौरान चरण पादुका पूजन धर्म सभा और दिक्षा समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का निमंत्रण अलग-अलग टीम बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 51 हजार अक्षय कलश वितरण कर दिया जायेगा। 21 फरवरी को पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का बीकानेर आगमन शाम 4 बजे होगा। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकेलेगी। इस कलश यात्रा में मुम्बई से 21 महिला और पुरुष की वागडे ढोल ताशा टीम और उज्जैन की महाकाल डमरू टीम अपनी प्रस्तुति देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव