
मॉस्को, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । रूस ने दावा किया है कि उसके रक्षा बलाें ने यूक्रेन के पोक्रोवस्क में ‘स्पेशल फोर्सेस’ के एक दल का खात्मा कर दिया है और अब वह क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ सकता है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के यहां जारी एक बयान के मुताबिक हेलीकॉप्टर से इस क्षेत्र में भेजे गए यूक्रेनी खुफिया स्पेशल फोर्सेस के 11 सदस्यों को मार गिराया गया है। बयान के मुताबिक रूसी सेना अब पोक्रोवस्क में आगे बढ़ रही है और इलाके को साफ कर रही है।
गाैरतलब है कि रूस डोनबास इलाके पर कब्जा करना चाहता है, जिसमें लुहांस्क और डोनेत्स्क प्रांत आते हैं।
यूक्रेन का अभी डोनेत्स्क के पश्चिमी हिस्से में करीब 5,000 वर्ग किलोमीटर इलाके पर नियंत्रण है।
पोक्रोवस्क को रूसी मीडिया “डोनेत्स्क का द्वार” कहता है। अगर रूस इसे और उत्तर-पूर्व के कोस्टियांतिनिव्का को कब्जे में ले ले, तो वह डोनेत्स्क के दो बड़े शहरों क्रामाटोर्स्क और स्लावियांस्क की ओर बढ़ सकता है।
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन की 425वीं असॉल्ट रेजिमेंट “स्काला” को हरशिन गांव में घेर लिया गया हैै। यह गांव पोक्रोवस्क के उत्तर-पश्चिम में है।
उधर यूक्रेन ने स्वीकार किया है कि उसने हफ्ते की शुरुआत में पोक्रोवस्क में स्पेशल फोर्सेस भेजे थे। हालांकि इन दावाें की पुष्टि नहीं हाे सकीं है क्योंकि दोनों देशों ने रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है।
गाैरतलब है कि पोक्रोवस्क के पश्चिम में सिर्फ 10 किलोमीटर दूर यूक्रेन की एकमात्र ‘कोकिंग काेयला खदान ‘ है, जो स्टील उद्योग के लिए जरूरी है। हालांकि जनवरी में ‘मेटिन्वेस्ट’ कंपनी ने वहां खनन बंद कर दिया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा है कि डोनबास अब रूस का वैधानिक हिस्सा है, लेकिन यूक्रेन और पश्चिमी देश इसे अवैध कब्जा मानते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल