
शिमला, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने बुधवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में लगभग 3.40 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित लगभग 3 किलोमीटर लंबी चैड़ी से निहारी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री ने इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक संसाधन केंद्र चैड़ी भवन निर्माण पर 5 लाख रुपये और चैड़ी से निहारी संपर्क सड़क पर 84.80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा अणु आयुर्वेदिक औषधालय भवन पर 98.47 लाख रुपये, भराड़ी से कुफ़र सड़क पर 67 लाख रुपये और क्यारकोटी से अणु गांव सड़क पर 85 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। अब तक 230 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है, जिनमें से 90 सड़कों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुंगरनाला से मुंगर गांव तक सड़क निर्माण पर 51 लाख रुपये खर्च होंगे और केल्टी से चैड़ी सड़क का निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने घोषणा की कि चैड़ी से निहारी सड़क को बड़फर तक बढ़ाया जाएगा और इसे शीघ्र पक्का किया जाएगा। इसके अलावा केल्टी से शराऊ सड़क की मरम्मत तथा चैड़ी से चेता संपर्क सड़क को भी पक्का किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि चैड़ी पंचायत की केवल दो सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस शेष है, जिनकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि रामनगर से कटहली संपर्क सड़क की एफआरए क्लीयरेंस पूरी हो चुकी है और निर्माण के बाद इसे पक्का करने के लिए बजट प्रावधान किया जाएगा। जाली से मुंगर सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चैड़ी पंचायत में लगभग 7 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें अधिकांश पूरे हो चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत बनी उठाऊ पेयजल योजना से पंचायत की लगभग 90 प्रतिशत बस्तियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मनरेगा के तहत 97 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और 40 लाख रुपये की लागत से छह पुलों और संपर्क सड़कों की मरम्मत की गई है।
उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी के नए भवन निर्माण पर 4.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसका निर्माण पारंपरिक शैली में किया जाएगा। वहीं प्राथमिक पाठशाला चैड़ी के भवन पर 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनमें से 29 लाख रुपये पहले ही उपयोग हो चुके हैं।
मंत्री ने घोषणा की कि रूग और चैड़ी में पेयजल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे और बल्देहा के जोटलू में बड़ा खेल मैदान तैयार किया जाएगा। उन्होंने चैड़ी में भी खेल मैदान निर्माण के लिए भूमि गिफ्ट डीड जमा करवाने का आग्रह किया ताकि वहां भी युवाओं के लिए अच्छा खेल परिसर बनाया जा सके।
उन्होंने ग्राम पंचायत चैड़ी भवन की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक पंचायत केंद्र निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपये, युवक मंडल चैड़ी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही निहारी सामुदायिक भवन के पास बारिश से क्षतिग्रस्त डंगे की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये देने और शिमला से चैड़ी-क्यारकोटी के लिए दोपहर बाद सवा तीन बजे बस सेवा शुरू करने की घोषणा भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा