
मीरजापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अभियान के तहत सोमवार को “रन फॉर यूनिटी – एकता यात्रा” का आयोजन हुआ। सरदार पटेल चौराहा भरुहना से यात्रा का शुभारंभ विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
एकता यात्रा भरुहना से होते हुए पीली कोठी, संगमोहाल, रतनगंज, डंकीनगंज, पेहटी का चौराहा, मुकेरी बाजार, गणेशगंज मार्ग से गुजरती हुई लायंस स्कूल, लालडिग्गी के प्रांगण में पहुंची। यहां आयोजित सभागार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने रियासतों के एकीकरण और देश की एकता-अखंडता में पटेल के अविस्मरणीय योगदान को याद किया।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि लौह पुरुष पटेल का समर्पण, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है। उन्होंने 550 से अधिक रियासतों के एकीकरण को इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा गढ़े गए न्याय आधारित और एकता से जुड़े राष्ट्र की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा