
हाथरस, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने देव गार्डन से हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प से देश की 562 रियासतों को एकजुट किया था। उन्होंने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और राष्ट्रधर्म का संदेश देती है। उन्हाेंने कहा कि भारत की वर्तमान प्रगति सरदार पटेल की दूरदृष्टि और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विधायक प्रदीप चौधरी व वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख रामकिशन, नगर पंचायत अध्यक्ष, हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान और समाजसेवी राजा गरुड़ध्वज उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, अनिल पाराशर, प्रीति चौधरी, धर्मेंद्र गौतम, कर्मवीर सिंह अग्रवाल, जागेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी, लक्ष्मण प्रधान, गीता गौड़, शकुंतला गौतम, सभी मंडल अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक भी शामिल हुए।
यह ‘रन फॉर यूनिटी’ मोहल्ला आगरा गेट से शुरू होकर जवाहर बाजार, चौक बाजार, सब्जी मंडी और रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए प्राइवेट बस स्टैंड तक पहुंची। वहां से वापस लौटकर विनोबा नगर चौराहे से होते हुए परिसर में एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। कार्यक्रम का संचालन सुनील गौतम ने किया। ‘रन फॉर यूनिटी’ में सादाबाद इंटर कॉलेज, श्रीमती राम श्री देवी कन्या इंटर कॉलेज और एसआरडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित नगर के बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना