HEADLINES

एकलपीठ के टिप्पणियों के खिलाफ आरपीएससी की सदस्य पहुंची हाईकोर्ट

प्रोटेस्ट पिटिशन की सुनवाई का रास्ता साफ

जयपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसआई भर्ती पेपर लीक-2021 मामले में एकलपीठ की ओर से भर्ती रद्द करने के संबंध में दिए आदेश में आरपीएससी की सदस्य संगीता आर्य के खिलाफ टिप्पणियां करने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है। संगीता आर्य की ओर से पेश इस अपील पर खंडपीठ आगामी दिनों में सुनवाई करेगी। इससे पहले आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और पूर्व सदस्य मंजू शर्मा भी इस मुद्दे पर अपील पेश कर चुके हैं।

अपील में कहा गया कि एकलपीठ ने अपीलार्थी का पक्ष जाने बिना ही उसके खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की है और मामले में उसकी भूमिका पर सवाल उठाए। जबकि वह याचिका में पक्षकार भी नहीं थी। इसके अलावा जांच एजेंसी ने भी अपने आरोप पत्र में उसके खिलाफ आरोप प्रमाणित नहीं माने हैं। ऐसे में एकलपीठ की ओर से की गई टिप्पणियों को रद्द किया जाए।

हाईकोर्ट की एकलपीठ में गत 28 अगस्त को मामले में फैसला सुनाते हुए आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों पर टिप्पणियां की थी। जस्टिस समीर जैन ने आदेश में कहा था कि पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी को शोभा राइका को इंटरव्यू में अच्छे अंक मिले थे। इसके लिए राईका ने आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सदस्य बाबूलाल कटरा, मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी (अब मृतक) से मुलाकात की थी। राईका ने सिफारिश की, कि वे सुनिश्चित करें कि उनकी बेटी इंटरव्यू में पास हो। इन सदस्यों की भागीदारी आरपीएससी के अंदर पूरी व्यवस्था में भ्रष्टाचार का संकेत देती है। जिससे इंटरव्यू और लिखित परीक्षा दोनों ही चरणों में भर्ती की विश्वसनीयता को खतरा पहुंचा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top