RAJASTHAN

सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का मांगरोल में रोड शो, भाजपा ने दिखाई एकजुटता

रोड शो

बारां, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार काे मांगरोल (बारां) में रोड शो किया। करीब ढाई किलोमीटर लंबे इस रोड शो के जरिए पार्टी ने संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया।

रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुभाष चौक से शुरू होकर यह राेड शाे सीसवाली तिराहे तक निकला। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर नेताओं का स्वागत किया।

रोड शो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह, मंत्री ओटाराम देवासी सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे विशेष रथ पर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के साथ सवार थे। रथ पर से प्रत्याशी ने हाथ में पार्टी का चिह्न लेकर लोगों का अभिवादन किया। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछली सरकार ने जिन सड़कों का वादा किया था, अब उस वादे को यह सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि

सरकार ने 175 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण के लिए जारी कर दिए हैं और काम शुरू हो चुका है। आने वाले समय में बारां, मांगरोल और अंता बेहतर सड़कों से जुड़ जाएंगे।

राजे ने यह भी बताया कि मंडी क्षेत्र की सड़क के लिए चार लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष 67 लाख रुपए जल्द ही मिल जाएंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विमान से झालावाड़ पहुंचे, जहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा मांगरोल दोपहर करीब दाे बजे पहुंचे। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस सीट पर भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित