Uttar Pradesh

रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को आएंगे लखनऊ

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

लखनऊ, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) एवं केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर आएंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में इंटीग्रेशन मार्च, फ्लैग मार्च, एडवेंचर गेम्स, विलेज का उद्घाटन करेंगे।

यह जानकारी रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी हवाई मार्ग से पूर्वाह्न 9:20 बजे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से राजधानी में वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। जहां देश-विदेश से आए स्काउट्स गाइड्स की उपस्थिति इंटीग्रेशन मार्च, फ्लैग मार्च, एडवेंचर गेम्स,विलेज का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि बैठक के उपरांत जयंत चौधरी शाम 7:20 बजे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान पार्टी नेता एवं पदाधिकारियों से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेंगे और मार्गदर्शन देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा