Assam

आरजीयू का पांचवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह की तस्वीर।

गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शुक्रवार काे असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन् किया और छात्रों से समाज सेवा का आह्वान किया।

राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक और स्थानीय मूल्यों से जुड़ा हुआ बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासु, संवेदनशील और नवाचारशील बनने की प्रेरणा दी।

समारोह में 1967 स्नातक और 32 पीएचडी विद्वानों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह के दौरान पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. नरेश त्रेहान को डॉक्टर ऑफ साइंस, यश दर्जी थोंगची को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर, संजीव गाेयनका को डी.लिट. और वकील महेश अग्रवाल को एलएलडी की मानद उपाधि दी गई।

यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. एके पंचारिया ने स्वागत भाषण दिया। इस दाैरान कार्यक्रम में लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद दास, मंत्री बिमल बोरा और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी आदि गणमान्य लाेग माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top