RAJASTHAN

राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा देने का संकल्प

jodhpur

सोलर कॉन्ट्रैक्टर्स मीट जोधपुर 2025 का आयोजन

जोधपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सोलर एसोसिएशन (आरएसए) द्वारा फस्र्ट व्यू ग्रुप-सोलर क्वार्टर के सहयोग से आयोजित सोलर कॉन्ट्रैक्टर्स मीट जोधपुर 2025 का आयोजन गुरुवार को एक निजी होटल में किया गया।

कार्यक्रम में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवर लाल तथा आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। बंसल ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के सौर ऊर्जा उद्योग जगत के लिए एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध होगा और राज्य की सौर ऊर्जा क्षमता को नई दिशा प्रदान करेगा।

आरएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस मीट में जिस स्तर की भागीदारी और उत्साह देखने को मिला, वह राजस्थान की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बढ़ती शक्ति और निवेश संभावनाओं को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 (16 से 18 जनवरी 2026, जयपुर) के लिए एक रोड शो भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित ज्ञानवर्धक सत्रों, तकनीकी प्रदर्शन, व्यावहारिक कार्यशालाओं और संवादात्मक चर्चाओं में विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन सत्रों का उद्देश्य ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर्स, निर्माताओं और डेवलपर्स के बीच सहयोग को सशक्त बनाना और राजस्थान को सौर ऊर्जा उत्पादन का अग्रणी केंद्र बनाना रहा।

(Udaipur Kiran) / सतीश