
जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती–2025 के मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारम्भिक उत्तर-कुंजी (आंसर-की) बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र व उत्तर-कुंजी ऑनलाइन देख सकते हैं।
सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 18 नवम्बर 2025 (रात 12:01 बजे) से 20 नवम्बर 2025 (रात 11:59 बजे) तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा में ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां डाक या व्यक्तिगत रूप से भी प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए वे निर्धारित शुल्क के साथ सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के नाम से निर्धारित समय में आवेदन जमा करा सकते हैं।
र्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल वही अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे जिन्होंने परीक्षा दी है। समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएँगी।
—————
(Udaipur Kiran)