Bihar

बाढ़ विभीषिका से बचाव को लेकर नालंदा में किया गया रेड अलर्ट

बाढ़ विभीषिका को लेकर निर्देश देते डीएम

नालंदा, बिहारशरीफ 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बुधवार को कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी नालंदा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपात संगोष्ठी बुलाई गई।विदित हो कि विगत दिनों से झारखंड में अत्यधिक वर्षापात के कारण उदेरा स्थान से 1 लाख 15000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पूर्व में छोड़े गए पानी से काफी अधिक है , जिससे एकंगर सराय, हिलसा, अस्थावां, बिंद , गिरियक प्रखंड बाढ़ प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है । जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ के विभीषिका से बचने के लिए संबंधित अंचलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही लो लैंड एरिया में रहने वाले लोगों को मैकिंग के माध्यम से सुरक्षित ऊपरी स्थान पर पहुंचने के लिए अगाह किया गया है।

लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड मेंबर्स गांव वालों को सतर्क करेंगे और ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए व्यवस्था उपलब्ध करेंगे ।

जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि संभावित बाढ़ के खतरे से घबराएं नहीं, बाढ़ के किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।इसके लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ विभीषिका से सुरक्षा हेतु पूर्व कर ली जाए जहां संवेदनशील क्षेत्रों में बालू भरे बोरे, बांस बल्ला,हाथी पाव बल्ला ,लाइट जनरेटर युक्त वाहन , श्रमिक पर्याप्त मात्रा में रखना जारी रखेंगे ताकि कहीं से भी तटबंध कटाव की सूचना मिलते ही उसे तुरंत मरम्मत किया जा सके। इस मौके पर डीएमने निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत सामुदायिक रसोई, सुखा राशन ,टेंट, पॉलिथीन सीड्स, आदि की तैयारी पूर्व स ही कर दी गयी है। साथ ही एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ,नाव एवं नाविक की व्यवस्था कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top