RAJASTHAN

शिक्षाविद् की पुण्यतिथि पर बना रिकॉर्ड, एक शिविर में 1360 यूनिट से ज्यादा रक्तदान

चित्तौड़गढ़ में शिक्षाविद् की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

चित्तौड़गढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की शिक्षाविद् स्व. सावित्री देवी शर्मा त्यागी की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर लगातार 5वें वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। यही कारण रहा कि रक्तदान को लेकर जिले में रिकॉर्ड बना है। एक शिविर एवं स्थल पर करीब 1360 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक टीम रक्त कलेक्शन को लेकर जुटी रही। सभी धर्म, कई संस्थाओं और राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। इससे पहले चित्तौड़गढ़ जिले में 1008 यूनिट का रिकॉर्ड था जो कि दो माह पूर्व ही बना था

रक्तदान शिविर को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही युवाओं का जोश और उत्साह देखने को मिला। सुबह 6 बजे से रक्तदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। सावित्री देवी के पुत्र गौरव त्यागी की और से लगातार पांचवें वर्ष में रक्तदान शिविर महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस शिविर में श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चित्तौड़गढ़ सहित उदयपुर चिकित्सालय, भीलवाड़ा चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रहण शुरु किया। दोपहर 2 बजे के बाद भी लगातार रक्तदाताओें की भीड़ उमड़ती रही। दोपहर तीन बजे तक 1 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हो था चुका था। साथ ही लगातार रक्तदान का सिलसिला लगातार जारी था। रक्तदान के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि रक्तदान में सहयोग करते नजर आए।

श्रद्धा सुमन अर्पित कर शुरु किया रक्तदान

यहां कॉलेज परिसर में सुबह रक्तदान की शुरुआत स्व. सावित्री देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रक्तदान की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व मुकेश सांखला, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, राजस्व अपील अधिकारी सुरेश खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर सहित विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, औद्योगिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। शाम को 5.50 बजे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला शिविर में पहुंचे। यहां श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

शाम छह बजे बाद तक चला रक्तदान

रक्तदान शिविर को लेकर दाेपहर बाद भी रक्तदाताओं का उत्साह बना रहा। रक्तदान के लिए अलग अलग स्थानों से रक्तदाताओं के जत्थे आकर रक्तदान में लगे रहे। स्थित यह रही कि शाम छह बजे तक आखिरी में करीब 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। गौरव त्यागी द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर लगातार विभिन्न संस्थाओं और युवा साथियों से सम्पर्क किया गया था। इसके चलते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया।

कम पड़े बैग, टीम भेज मंगवाने पड़े

दोपहर में करीब दो बजे तो हॉल में रक्तदाताओं को बेड ही खाली नहीं मिले। एक बार तो दोपहर में रक्त संग्रहण करने के बैग कम पड़ गए। ऐसे में रक्त संग्रहण के लिए बैग मंगवाने पड़े। वहीं चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक एवं अरिहन्त हाॅस्पीटल भीलवाड़ा की टीमों को भी रक्त संग्रहण के लिए बुलाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल