Uttar Pradesh

बीएचयू महिला महाविद्यालय चौराहे पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुनर्निर्माण शुरू

बीएचयू महिला महाविद्यालय चौराहे पर मां सरस्वती की निर्माणाधीन प्रतिमा

—हरि प्रबोधिनी एकादशी पर पूजन के साथ प्रतिमा का निर्माण,5-6 महीनों में कार्य होगा पूरा

वाराणसी,1 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्‍दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)के महिला महाविद्यालय चौराहे पर स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुनर्निर्माण कार्य शनिवार को हरिप्रबोधिनी एकादशी के शुभ मुहूर्त्त पर शुरू किया गया। निर्माण कार्य के पूर्व आचार्यों ने गणपति पूजन एवं माँ सरस्वती का पूजन किया।

संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय के संकायप्रमुख प्रो.राजाराम शुक्ल के अध्यक्षता में यह कार्य किया गया। प्रतिमा का वजन लगभग 2 टन एवं ऊंचाई 10 फीट संभावित है। आगामी 5-6 महीनों में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। प्रो.शुक्ल के अनुसार कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की स्वीकृति के उपरान्‍त निर्माण कार्य आरम्‍भ किया गया है।

बताते चले महिला महाविद्यालय चौराहे पर स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा वर्षों से बारिश एवं धूप के कारण शनै: शनै: क्षरण हो रही थी। इस कारण नवीन प्रतिमा स्थापित किए जाने की आवश्यकता विगत कई वर्षों से अनुभव की जा रही थी। इस कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख प्रो. राजाराम शुक्ल की अध्यक्षता में दृश्य कला संकाय के संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित, इसी संकाय के डॉ. अमरेश कुमार, धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग के अध्यक्ष आचार्य माधव जनार्दन रटाटे एवं सहायक कुलसचिव (प्रशासन) अशोक कुमार शर्मा की एक समिति बनाई गई। समिति ने विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए धातु की प्रतिमा बनाये जाने की संस्‍तुति की, जिससे प्रतिमा चिरस्थायी रह सके। खास बात यह है कि प्रतिमा निर्माण का कार्य विश्वविद्यालय के मूर्तिकला विभाग के विद्वान व छात्र कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top