Uttar Pradesh

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सभी समाजसेवी, बुद्धिजीवी और युवा सहयोग करें: रविन्द्र जायसवाल

रविन्द्र जायसवाल

—जिन लोगों को फार्म अभी न मिला हो, तो वे बीएलओ से सम्पर्क करें

वाराणसी, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान कार्यक्रम में सभी वर्ग से सहयोग की अपील की है। राज्यमंत्री ने सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के अंतर्गत अपना नाम प्रत्येक दशा में जुड़वाएं और किसी का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रहने पाए। सभी लोग बीएलओ का सहयोग करें और जिन लोगों को फार्म अभी नहीं मिला हो, तो बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म अवश्य प्राप्त कर लें और अपना नाम 30 नवम्बर तक अवश्य रजिस्टर्ड करा लें।

जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंडुवाडीह में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य, उसकी वापसी एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सुपरवाइजर व बीएलओ से अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने आस—पास के लोगों से गणना प्रपत्र के मिलने और फॉर्म भरकर जमा करने आदि के बारे में पूछा और लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने लोगों से कहा कि यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है । एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। आप सभी मतदाता गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी