क्रिकेट के बड़े स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान अपनी स्टाइलिश गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी क्रिकेट प्रेमियों को लुभा रहे हैं. उन्होंने एक ऐसा अनोखा शॉट लगाया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. उनके इस शॉट पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर ने मजेदार ट्वीट किया है.
Teach me
https://t.co/1xOveQ7ihO — Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) February 21, 2021
पीसीबी की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टूर्नामेंट में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रविवार को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी टीमों के बीच मैच में अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने बल्लेबाजी के जौहर दिखाए.
इस मैच में राशिद ने लाहौर की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस शॉट को हेलीकॉप्टर स्वीप शॉट कहा गया है. यह शॉट इतना शानदार था कि पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर ने इसको शेयर करते हुए कहा कि राशिद मुझे भी यह शॉट सिखाओ. इस मैच में राशिद ने अपने शानदार खेल से टीम को चार विकेट से जीत दिलाई.
धोनी के नक्शे कदम पर राशिद खान, हैलीकॉप्टर शॉर्ट लगाकर टीम को दिलाई जीत .