Uttar Pradesh

झांसी की रानी ने अपने साहस से सिद्ध किया की राष्ट्रहित सर्वोपरि

फोटो

अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर किया संगोष्ठी का आयोजन

औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रानी लक्ष्मीबाई जयंती ‘स्त्री शक्ति दिवस’ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार काे संगोष्ठी का आयोजन चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना था।

राष्ट्र की अमर वीरांगना एवं स्वतंत्रता संग्राम की अग्रदूत रानी लक्ष्मीबाई की जयंती स्त्री शक्ति दिवस के पावन अवसर पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में एक विस्तृत एवं प्रेरक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, राष्ट्रमाता रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण तथा वंदेमातरम् के सामूहिक गान से हुई।

मुख्य अतिथि महिला थानाध्यक्ष पूजा सिंह राठौर ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, संघर्ष, शौर्य और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झांसी की रानी ने अपने साहस से यह सिद्ध किया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी, विशेष रूप से छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई का जीवन संघर्ष, आत्मनिर्भरता और दृढ़ संकल्प का मार्गदर्शक है।

विशिष्ट अतिथि गीता चतुर्वेदी ने नारी सशक्तिकरण, समान शिक्षा के अवसर, सुरक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आर्थिक स्वावलंबन तथा समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत का विकास तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षा, रोजगार, प्रशासन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सक्रिय व सशक्त भागीदारी निभाएं। इसके साथ मंच पर औरैया नगर मंत्री मणि चौहान, रानी लक्ष्मीबाई जी के स्वरूप में सौम्या राजपूत, मुख्य वक्ता विभाग संयोजक सुदीप चौहान मंच पर उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रेरक वक्तव्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

‘नारी शक्ति दिवस’ के महत्व पर प्रपत्र वाचन किया

महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। छात्राओं को आत्मरक्षा एवं नेतृत्व कौशल से जुड़े प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। संगोष्ठी के दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता केवल इतिहास की धरोहर नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए एक प्रेरणादायी शक्ति है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदसदैव युवाओं के व्यक्तित्व विकास, राष्ट्र निर्माण एवं नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह, संगठन मंत्री चित्रांशु, इकाई मंत्री गुलशन खान, सह मंत्री भाग्या अवस्थी समेत अनेक शिक्षक गण और छात्राएं उपस्थित रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार