


डॉ हिमांशु बाजपेई और डा. प्रज्ञा शर्मा की प्रस्तुति ने लोगों को किया भावुकबुन्देलखण्ड गौरव फाउण्डेशन द्वारा आयोजित रानी झांसी की गौरव गाथा ने बांधा समां
झांसी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड गौरव फाउंडेशन के तत्वावधान में महानगर के दीनदयाल सभागार में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुधा यादव (सदस्य, केंद्रीय संसदीय बोर्ड, भाजपा) तथा विशिष्ट अतिथि अपर्णा यादव (उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर रानी झांसी की प्रतिमा पर श्रीमंत योगेश्वर लेवलकर और प्रीति लेवलकर (रानी लक्ष्मीबाई के वंशज) ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने की, जबकि बुंदेलखंड गौरव फाउंडेशन के अध्यक्ष जयकरण ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंच पर महापौर बिहारीलाल आर्य, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्ध किस्सागोई डॉ.हिमांशु वाजपेई एवं डॉ. प्रज्ञा शर्मा द्वारा प्रस्तुत रानी झांसी की गौरव गाथा रहा। दोनों कलाकारों ने रानी झांसी के जन्म, उनके व्यक्तित्व, वीरांगना बनने की यात्रा, अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध उनके पराक्रम और अंतिम क्षण तक चले संघर्ष का सजीव एवं भावपूर्ण मंचन किया। सभागार में उपस्थित सैकड़ों लोग इस प्रस्तुति से अभिभूत हो उठे।
बुंदेलखंड की परंपरागत गायन शैली ख्याल के माध्यम से कलाकार अमित चौरसिया ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को स्वरबद्ध किया, जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावी बन गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुधा यादव ने अपने संबोधन में कहा ‘रानी झांसी ने महिला सशक्तिकरण का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रेरणा देता है। उन्होंने महिलाओं को संगठित कर अंग्रेजी हुकूमत को ललकारा और आखिरी सांस तक रणभूमि में डटी रहीं। आज देश की हर महिला उनके साहस, नेतृत्व और पराक्रम से सीख लेकर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। ‘
विशिष्ट अतिथि अपर्णा यादव ने कहा ‘ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को हमारे गौरवशाली इतिहास और वीरांगनाओं के आदर्शों से परिचित होने का अवसर मिलता है। रानी झांसी सिर्फ झांसी की नहीं, बल्कि पूरे देश की गौरवमयी प्रतीक हैं। ‘
रानी लक्ष्मीबाई के वंशज श्रीमंत योगेश्वर लेवलकर ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महारानी की शौर्यगाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।
यह आयोजन न केवल रानी झांसी की वीरता और त्याग को श्रद्धांजलि था, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज को प्रेरित करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्या चौधरी सचिव बुंदेलखंड गौरव फाउंडेशन ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी, राहुल कुशवाहा, रसकेंद्र गौतम, उज्जवल त्रिपाठी, उज्जवल शरण सिंह, अजय गौतम, एडवोकेट कुमार वैभव तिवारी, एडवोकेट रजनी जैन, बिरजू कुशवाहा, सोनम चौहान, शिखा ठाकुर, अंशुमन द्विवेदी,अंकित राजा यादव एवं सैकड़ो की संख्या में झांसी क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे। अंत में डॉ. संदीप सरावगी ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं दर्शकों का आभार ज्ञापित किया। सभी अतिथियों और महारानी के वंशजों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया