
भावांतर योजना में जिले के पंजीकृत 424 किसानों को नहीं मिला लाभ
अनूपपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अन्नदाता किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य उपलब्ध कराना तथा किसान हित में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर हित संवर्धन के प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार अन्नदाता किसानों की मेहनत का सही मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें गुरूवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर के कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सरकार की कल्याणकारी योजना से बड़ी संख्या में कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने किसानों से योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रता अनुसार लाभ अर्जित करने की अपील की। इस अवसर पर कृषक नेता श्याम नारायण शुक्ला ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती-किसानी के अपने अनुभव को साझा करते हुए कृषि कार्य की उन्नत तकनीक से आर्थिक लाभ की बातें साझा की।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन का हुआ वर्चुअल प्रसारण
भावांतर योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में देवास में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से देखने व सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर प्रदेश के एक लाख 33 हजार किसानों के खाते में 233 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। वहीं इस दौरान जानकारी में आया कि अनूपपुर जिले के 424 किसान पंजीकृत हैं लेकिन योजना का लाभ फिलहाल किसी किसान को नहीं मिला है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला