Uttar Pradesh

औरंगजेब के पाप की निशानी को सरकार समाप्त करें : रमेश बाबा

मथुरा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु निकाली जा रही ब्रज चौरासी कोस यात्रा अपने सातवें चरण में राधा रानी के दरबार बरसाना पहुंची भारी संख्या में चल रहे कृष्ण भक्तों ने मंदिर पालकी में विराजमान होकर चल रहे लड्डू गोपाल जी को दर्शन कराए सेवायत गोस्वामियों ने ब्रज यात्रा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया।

यात्रा कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद हिंदू पक्षकार एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में मान मंदिर पद्मश्री रमेश बाबा के यहां पहुंची के यहां यात्रा जनसभा में तब्दील हुई।

इस अवसर पर पद्मश्री संत रमेश बाबा ने कहा कि हमारी यह इच्छा है जब तक हमारा शरीर इस धरती पर है कलंक की निशानी मुगल आक्रांताओं द्वारा बनाई गई मस्जिद पूर्णतः नष्ट हो, न्यायालय जल्द फैसला कर मुख्य गर्भगृह को हिंदू भक्तों को सौंप कर भगवान को विराजमान करें। राधा रानी हमारा सपना जरूर साकार करें, दिनेश शर्मा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह भी परम तपस्वी है जिन्होंने 512 दिन से संकल्प के तहत अन्न त्याग कर मंदिर की लड़ाई आगे बढ़ाया है इनका सपना जरूर राधा रानी साकार करेंगी।

ब्रज यात्रा परम तपस्वी संत विनोद बाबा के आश्रम पहुंची यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि औरंगजेब के पाप की निशानी को सरकार समाप्त करें। हर सनातनी चाहता है भगवान श्रीयोगेश्वर कृष्ण राधा रानी के साथ मूल गर्भ गृह में विराजमान हो।

इस मौके पर डॉ जमुना शर्मा, रिचा शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, ध्रुव मंदिर पीठा धीश्वर,हरिराम बाबा, दाऊ दयाल, प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री,बाबा मोहन दास, प्रेम शर्मा, सूरजमल जी , महाराज सिंह, कन्हैया शर्मा, एडवोकेट बबीता अग्रवाल, डोली चौधरी,अशोक सिंह,वर्षा रानी, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज ठाकुर, विनय शर्मा,रामपाल चौधरी, रोहतास सिंह चौधरी, गंभीर बघेल, अचल सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top