संस्कृत विभाग उत्तरप्रदेश से मेला रामनगरिया को मिलेगा 30 लाख रुपये : डीएम
फर्रूखाबाद,18 नवंबर (Udaipur Kiran) । गंगातट पांचालघाट पर लगने वाले मेला रामनगरिया के प्रांतीयकरण की कार्यवाही चल रही है। इस बार मेले में ड्रोन कैमरे निगरानी करेंगे।
यह जानकारी अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर हुई मेला रामनगरिया की बैठक में दी। 3 जनवरी 2026 से 3 फरवरी 2026 तक लगने वाले मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में साधु, संतों व मेला समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिलारी न्यायिक/मेला सचिव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु हैंडपम्प,समर्सिबल पम्प लगाये जायेंगे व विशेष पर्वो पर नगर पालिका के टैंकर द्वारा भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र की सजावट की जायेगी। पुल को सजाया जायेगा। सभी साधु-संतों के कैम्पो में, कल्पवासियों, दुकानों को विद्युत आपूर्ति की जायेगी। ध्वनि व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायेंगे। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय बनाये जाएंगे।पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जायेगी, वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
जिलाधिलारी ने मेला के बेहतर प्रबंधन के लिए साधु-संतों व मेला कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे । साधु ,संतों व मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेला शुभारंभ के पूर्व मेला में सभी दुकानों को लगवाने, टेंट की समुचित व्यवस्था कराने सदस्यों को पहचानपत्र उपलब्ध कराने, महँगे कलाकार न बुलाने, मेले की आय व व्यय का विवरण सभी को उपलब्ध कराने, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेंट पर कॉटेज उपलब्ध कराने,मेले में अस्थायी मोबाइल टॉवर लगाने, घाटों का नामकरण व नम्बरिंग कराने,मेला क्षेत्र को थर्माकोल व प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने, गंगा में गिर रहे नालों की टैपिंग कराने, मेला में की जाने वाली विद्युत की सिक्योरिटी वापस किये जाने, एक और पैंटून पुल बनवाने व मेले को भव्य बनाने के सुझाव दिये। विधायक अमृतपुर ने बताया कि मेले का प्रान्तीयकरण कराने का प्रयास चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि मेले में कोई भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ मे न ले। किसी भी परेशानी पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दे।
जिलाधिलारी ने अवगत कराया कि संस्कृति विभाग उप्र सरकार द्वारा मेले को 30 लाख का बजट उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को मेले को भव्य बनाने में योगदान करना होगा। सीमित संसाधनों में मेले का आयोजन करना है। सामूहिक प्रयास से ही मेले को भव्यता व दिव्यता प्रदान की जा सकती है । मेले का आयोजन सनातन संस्कृति,कल्पवास की परंपरा व शुचिता के साथ हो, सभी से यही अपील है।
इस अवसर पर साधू संत,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, सभी जिलास्तरीय अधिकारी वमेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar