Madhya Pradesh

राजगढ़ः खेत में सिंचाई कर रहे युवक की सर्पदंश से मौत

कर रहे युवक की सर्पदंश से मौत

राजगढ़, 18 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाखेड़ा में सोमवार की रात खेत में पानी फेरने के दौरान 24 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात ग्राम गोलाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय राहुल पुत्र फूलसिंह तंवर खेत में पानी फेर रहा था तभी उसके दाएं हाथ के अंगूठे में सांप ने काट लिया। बेसुध हालत में स्वजन पहले तो उसे ग्राम खांकरा स्थित देवस्थान पर लेकर गए, जहां हालत बिगड़ती देख उसको जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक