Madhya Pradesh

राजगढ़ः युवक ने नए मकान में फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

राजगढ़,13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हिरणखेड़ी में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने नए मकान में खिड़की से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम हिरणखेड़ी निवासी 35 वर्षीय कमल पुत्र रघुनाथ वर्मा ने नए मकान में खिड़की से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी होने के साथ दिमाग से कमजोर था, जो परिजनों को हर कभी मरने की धमकी देता रहता था। घटना के दौरान परिवार के लोग काम करने गए थे, लौटकर देखा तो युवक फांसी के फंदा पर लटका मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

वहीं बीते रोज ग्राम बांडिया निवासी 55 वर्षीय रामचरण पुत्र हजारीलाल गुर्जर दूध बेचने के लिए पैदल जा रहा था। तभी छोटी पुलिया के समीप डाक बंगला की तरफ से जा रही बाइक ने रामचरण को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय से झालावाड़ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक