राजगढ़,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिविल अस्पताल रोड़ से दबिश देकर 37 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया, जिसने साथियों के साथ मिलकर दो जगह ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि एक फरवरी को पटेल की बाड़ी निवासी शाहरुख खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जनवरी की रात अज्ञात बदमाश घर का तोड़कर चांदी की दो जोड़ पायजेब, सोने का मंगलसूत्र और तीस हजार नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 3 अप्रैल को रविशंकर काॅलोनी निवासी रवि वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि दो अप्रैल कीी रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर चांदी की पायजेब, चुग्गा, सोने का पैंडल और बीस हजार नकद चोरी कर ले गए। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल रोड़ से 37 वर्षीय मंजू पत्नी राजेश सिसोदिया को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपिया ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पति राजेश, पुत्र अनिकेश सिसोदिया व अन्य साथी अनिकेत के साथ उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने का पेंडल कीमती 65 हजार जब्त किया।
आरोपिया महिला ने बताया कि दिसम्बर 2022 में हीरानगर इंदौर में स्थित मैरिज गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चोरी किए गए आभूषण पचोर निवासी महेश सोनी के यहां गलवाकर छह तौले का हार बनवाया था, उक्त हार बैंक आॅफ बड़ोदा में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया है। मामले में अनिकेत जेल में बंद होना पाया गया है वहीं अनिकेश बाल संपे्रक्षण गृह भोपाल में है और राजेश सिसोदिया फरार बताया गया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई छत्रपाल, प्रआर.राधेश्याम, महिला सैनिक सीमा कुशवाह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर