
राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कड़ियामित्रसेन स्थित खेत पर बने कुएं से तीन दिन पहले पानी की तीन मोटर चोरी की मामले में गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है।पूछताछ पर आरोपितों ने अन्य चोरी स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती मोटर पंप,ग्राम आंदलहेड़ा पंचायत भवन से चोरी हुई 20 हजार रुपए कीमती एलसीडी और घटना में प्रयुक्त 50 हजार रुपए कीमती एक बाइक जब्त की है।
थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान ने सोमवार को बताया कि 13 नवंबर को ग्राम कड़ियामित्रसेन निवासी रिंकू यादव ने शिकायत दर्ज की, बीती रात खेत पर बने कुएं से अज्ञात बदमाश तीन विद्युत पंप चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत 60 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित आनंद (26) पुत्र रोड़सिंह कुशवाह और जगदीश(25) पुत्र नन्नूलाल कुशवाह निवासी आंदलहेड़ा को हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती तीन विद्युत पंप, आंदलहेड़ा पंचायत से चोरी हुई 20 हजार रुपए कीमती एलसीडी और घटना में प्रयुक्त 50 हजार रुपए कीमती बाइक जब्त की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान, एएसआई कैलाश दांगी, प्रआर.राजमल, कमल, सूरज, मुकेश, आर.देवेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक