Madhya Pradesh

राजगढ़ः भैंस चोरी के मामले में तीन आरोपित पकड़ाए, माल बरामद

तीन आरोपित पकड़ाए, माल बरामद

राजगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सवा साल पहले बाड़ी से तीन भैंस चोरी के मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से दो लाख रुपए कीमती तीन भैंस व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है। थानाप्रभारी संगीता शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 1 अगस्त 2024 को ग्राम कालखेड़ा निवासी 40 वर्षीय रोशन पुत्र नारायणसिंह गुर्जर ने शिकायत की, बीती रात अज्ञात बदमाश बाड़ी से तीन भैंस चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत दो लाख रुपए है।

पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर संतोष (34)पुत्र प्रहलादसिंह गुर्जर निवासी करनपुरा थाना सुंदरसी जिला शाजापुर, ईश्वर (26)पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी बड़ोदिया इंदौर और माखन (36)पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन को हिरासत में लिया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख रुपए कीमती तीन भैंस व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया। कार्रवाई के दैारान थानाप्रभारी संगीता शर्मा, एसआई काशीराम मीणा, प्रआर.नरेन्द्र झाला, मनोज परिहार, कुलदीप, जयप्रकाश, आर.साहिबसिंह, विवेेक पाटिल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक