Madhya Pradesh

राजगढ़ः सवा माह के बाद भी चोर नही पकड़ाए, गुर्जर समाज पहुंचा थाना का घेराव करने

गुर्जर समाज ने थाना का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी से हुई चोरी के मामले में आरोपितों को हिरासत में लेने व माल की बरामदगी के संबंध में बुधवार को राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुर्जर समाज ने देहात ब्यावरा थाना का घेराव किया साथ ही एसडीओपी प्रकाश शर्मा को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि 4 अक्टूबर को ग्राम बरखेड़ी के राधेश्याम पुत्र मांगीलाल गुर्जर के घर से अज्ञात बदमाश ढ़ाई किलो चांदी, एक तौला सोना और नकद एक लाख 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए।मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया।प्रकरण में सवा माह के बाद भी न तो चोर पकड़ाए गए है और न ही माल की बरामदगी हो सकी है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट गुर्जर समाज ने थाना का घेराव किया।

गुर्जर समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिन के अंदर यदि चोर नही पकड़ाए तो जिले भर का गुर्जर समाज एसडीओपी कार्यालय का घेराव करेगा। इस दौरान समाज जिला अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह गुर्जर, विजय गुर्जर, जगदीश गुर्जर, चेनसिंह गुर्जर, सागरसिंह गुर्जर सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक