
राजगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 27 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने शनिवार को बताया कि 12 नवंबर को 27 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज की, बीती रात छोटी बच्ची के साथ घर के उसारे में सो रही थी तभी गांव का धीरपसिंह पुत्र मोरसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भियापुरा से आरोपित धीरपसिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया,जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक