Madhya Pradesh

राजगढ़ः प्रदेश सरकार का संकल्प कि हर क्षेत्र का हो सर्वांगीण विकास-राज्यमंत्री पंवार

कि हर क्षेत्र का हो सर्वांगीण विकास-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनकल्याण और विकास की योजनाएं रिकाॅर्ड गति से बढ़ रही है, प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो और प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने शुक्रवार को मोहनीपुरा ब्यावरा में जनपद पंचायत के नवीन कार्यालय भवन के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण करने के दौरान कही।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नवीन भवन का कार्य एक साल के अंदर समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। पंवार ने कहा कि जनपद भवन का निर्माण ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा, इसके लिए प्रत्येक चरण पर पारदर्शिता और मानकों का अनिवार्य रुप से पालन करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अफसरों ने भवन निर्माण से संबंधित प्रारंभिक प्रस्ताव, तकनीकी बिंदुओं, आवश्यक सुविधाओं और समय सीमा पर अपने सुझाव दिए। राज्यमंत्री पंवार ने सभी आवश्यकताओं का संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार सुभाष अलावे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक