
राजगढ़, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत गुरुवार को सुठालिया में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बीएलए-2 के साथ विस्तृत चर्चा की और आगामी कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन दिया। बैठक में मंत्री पंवार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अधिक सक्रीयता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि एसआईआर 2025 के दौरान सभी अधिकारी और कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची सटीक, अद्यतन और व्यापक रुप से तैयार हो सके। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, मानसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी, बूथ प्रभारी और बीएलए-2 मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक