
राजगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजली के खंभों से एल्यूमिनियम के तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एल्यूमिनियम तार के पांच बंडल बरामद किए है।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि बिजली कंपनी के अफसरों की रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरणों में अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया, जिनमें प्रकाश पुत्र हरीसिंह तंवर निवासी राकल्या थाना कालीपीठ, मोरसिंह पुत्र प्रभुलाल तंवर, मुकेश उर्फ मोतीलाल पुत्र मांगीलाल तंवर, बनवारी उर्फ बंटी पुत्र धुरीलाल तंवर और इंदरसिंह पुत्र धुरीलाल तंवर निवासी पीथमपुर थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़ शामिल है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से पांच बंडल एल्यूमिनियम तार बरामद किया है। मामले में राजू पुत्र मोरसिंह तंवर और सोहेल कबाड़ी निवासी मनोहरथाना जिला झालावाड़ फरार बताए गए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जिला जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई जितेन्द्र अजनारे, विष्णू मीना, प्रआर.दिलीप, महेन्द्र शर्मा, आर.खेमसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक