Madhya Pradesh

राजगढ़ः पानी की मोटर चोरी के मामले में गिरोह के पांच सदस्य पकड़ाए,एक लाख 45 हजार का मशरुका बरामद

पांच सदस्य पकड़ाए,एक लाख 45 हजार का मशरुका बरामद

राजगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेत से चोरी हुई पानी की आठ मोटर के मामले में गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से एक लाख दस हजार रुपये कीमती मोटर व घटना में प्रयुक्त 35 हजार रुपये कीमती एक बाइक जब्त की है।

थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने शनिवार को बताया कि 9 नवंबर को ग्राम नाईपुरिया निवासी 38 वर्षीय जसरथ पुत्र नंदलाल सौंधिया ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश खेत पर बने कुएं से पानी की मोटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गजरा उर्फ गजराज वर्मा निवासी गादिया, राजेश पुत्र जगन्नाथ तंवर निवासी गंगापाठ, रमेश पुत्र लालजी सौंधिया ग्राम बनानिया, रामबाबू पुत्र मदनलाल तंवर निवासी भवानीपुरा और जाकिर हुसैन पुत्र वसीर अहमद निवासी कुम्हार मौहल्ला राजगढ़ को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख दस हजार रुपए कीमती आठ पानी की मोटर व घटना में प्रयुक्त 35 हजार रुपए कीमती बाइक जब्त की। प्रकरण में रोडू तंवर निवासी पिंडोला थाना दांगीपुरा फरार बताया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक