
राजगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच साल पहले से फर्जी नोटरी सील एवं फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी शपथ पत्र व दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपित बाप-बेटा को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से फर्जी नोटरी सील, टाइपराइटर, स्टाम्प पेड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए है।
विवेचना अधिकारी एसआई गोविंद मीना ने शनिवार को बताया कि फरियादी प्रहलादसिंह पंवार एडवोकेट नोटरी राजगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई कि ब्यावरा तहसील परिसर में आवेदन पत्र लेख करने वाले दिलीप कुमार व्यास एवं उसका पुत्र विनय व्यास निवासी भंवरगंज ब्यावरा, मेरे नाम से फर्जी नोटरी सील एवं हस्ताक्षर कर अवैधानिक रुप से शपथ पत्र एवं अन्य दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर रहे है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा319(2), 338, 336 (3), 340, 342, 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ रोड़ ब्यावरा से दबिश देकर आरोपित दिलीप व्यास एवं उसके पुत्र विनय व्यास को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कूटरचना में प्रयुक्त नोटरी सीलें, टाइपराइटर, स्टाम्प पेड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए।
पूछताछ पर आरोपित दिलीप व्यास ने बताया कि चार-पांच साल पूर्व वकील प्रहलादसिंह पंवार के नाम से फर्जी नोटरी सील तैयार कर ली थी और उसका उपयोग कर फर्जी शपथ पत्र एवं दस्तावेज तैयार करता था, जिससे उसे आर्थिक लाभ होता था। इस कार्य में बेटा विनय उसका सहयोग करता था। कार्रवाई के दौरान एसआई गोविंद मीना, एएसआई शादाब खान, प्रआर.सतीश त्यागी, गजराजसिंह, प्रदीप राजपूत, आर.प्रधुम्मन, पुष्पेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक