Madhya Pradesh

राजगढ़ः आगामी कार्यक्रमों को लेकर विहिप बजरंग दल की जिला बैठक सम्पन्न

विहिप बजरंगदल की जिला बैठक सम्पन्न

राजगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद बरजंगदल की जिला बैठक गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रम बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, विहिप स्थानपना दिवस व अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्रसिंह ने पूर्व में संगठन द्वारा जिले में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर मध्यप्रांत की कार्ययोजना बताई।

उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद अपने साठ साल पूर्ण करने वाला है,इस अवसर पर प्रत्येक गांव व समितियों में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मंदिरों को शक्ति केन्द्र बनाया जाना चाहिए वहीं मुख्यमार्ग, हाटबाजार, संवेदनशील मौहल्ले व माध्यमिक व उच्च शिक्षा केन्द्रों पर पर संपर्क साधकर समितियां गठित की जाए। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रभातफेरी निकाली जाए, जिससे हिन्दू समाज की शक्ति को जाग्रत किया जा सके। मातृशक्ति को सक्षम बनाया जाए वहीं बेरोजगार बहन-भाईयों की सूची बनाई जाए साथ ही उनके लिए कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाए, जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके।

बैठक में बूढ़ा अमरनाथ चट्टान यात्रा के बारे में जानकारी दी गई, आगामी 5 अगस्त को जिले से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा निकाली जाना है, जिसमें जिले से 70 बजरंगदल कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर 14 अगस्त को मनाए जाने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस की कार्ययोजना बनाई गई, संकल्प दिवस कार्यक्रम जिले के आठ प्रखंड केन्द्रों पर मनाए जाएंगे। बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष नवलसिंह भदौरिया, प्रांत सहसंयोजक अवधेश तिवारी, प्रांत सेवाप्रमुख गोपालदास राठी, विभाग मंत्री कपिल शर्मा, विभाग संयोजक राजू मीना, विभाग संयोजिका रिंकू सुनेरी, विभाग गौरक्षा प्रमुख राजेन्द्रसिंह, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष चैरसिया,रीना चैधरी, संयोजक रघुनंदन लववंशी, शैलेन्द्रसिंह नरुका, निकेश पुष्पद, जिला प्रचारप्रसार प्रमुख मनोज पाठक सहित जिले,प्रखंड व नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर

Most Popular

To Top