
राजगढ़,13 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ाबलीकला के जंगल में सड़क किनारे 45 वर्षीय व्यक्ति का जली अवस्था में शव मिला। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम ढ़ाबलीकला के समीप जंगल में अतीक खां के ढ़ाबा के पीछे सड़क किनारे व्यक्ति का जली अवस्था में शव मिला, जिसकी पहचान राधेश्याम(45) पुत्र प्रभूलाल प्रजापति निवासी चाटूखेड़ा के रुप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटनास्थल पर व्यक्ति की सुरक्षित बाइक, शराब का क्वार्टर और एक थिनर की बोतल मिली है, व्यक्ति पेंटिंग का काम करता था। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर के समय राधेश्याम अपने गांव चाटूखेड़ा से बाइक से निकला था। मृतक राधेश्याम का छोटा भाई गोपाल सात साल पहले गांव से अचानक लापता हो गया था, जिसका आज तक कोई सुराग नही मिल पाया है। मामले में एसएफएल टीम के द्वारा जांच की जा रही है। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई,इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस मामले में हत्या, आत्महत्या या फिर सड़क हादसा हर एंगल को लेकर जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक