Madhya Pradesh

राजगढ़ः कंटेनर ने सीएमओ की खड़ी कार को मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

खड़ी कार को मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

राजगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्राम खानपुरा स्थित होटल के सामने खड़ी सारंगपुर सीएमओ की स्कोडा कार को तेज गति से जा रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार श्रीराम काॅलोनी गुना निवासी 44 वर्षीय राजकुमार पुत्र मनीराम सुनहरे ने बताया कि वह गुना से बहन ज्योति सुनहरे को सारंगपुर छोड़ने जा रहे था तभी खानपुरा गांव स्थित होटल के सामने कार क्रमांक यूके 08 एपी 1154 को खड़ी की और नाश्ता करने के लिए होटल पर चले गए। इसी दौरान पीछे से जा रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एएच 3339 ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार ज्याति सुनहरे सारंगपुर में सीएमओ के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 281,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक