
राजगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अग्रवाल समाज के देव पुरुष आराध्य भगवान अग्रसेन महाराज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अग्रवाल महासभा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ब्यावरा एसडीएम गोविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल महासभा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि अमित बघेल नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर महाराज अग्रसेन जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे समाजजन की भावनाएं आहत हुई है।
समाजजन ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी समाज सुधार, समानता और आर्थिक सहयोग के प्रतीक माने जाते है, उनके आदर्शों से प्रेरित होकर समाज धार्मिक, सामाजिक और परोपकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐस अभद्र टिप्पणी न केवल समाज का अपमान है,बल्कि सामाजिक सद्वभाव के लिए भी खतरा है। समाजजन ने मांग की है कि अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ आईटी एक्ट व बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी सांप्रदायिक द्वेष फैलाने वाली गतिविधि का दुस्साहस न कर सके। समाज ने स्पष्ट किया कि महाराजा अग्रसेन जी का अपमान किसी भी रुप में बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंडल और अग्रवाल नवयुवक मंडल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक