Madhya Pradesh

रायसेनः केन्द्रीय कृषि मंत्री आज सांसद खेल महोत्सव व जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह

रायसेन, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को रायसेन जिले के प्रवास पर रहेगे। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान सिलवानी विकासखण्ड के चंदन पिपलिया में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे तथा ग्राम नारायणपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री चौहान प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम चंदन पिपलिया पहुचेंगे तथा यहां सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर 01.45 बजे चन्दन पिपलिया से प्रस्थान कर दोपहर 02.15 बजे ग्राम नारायणपुर पहुचेंगे और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम, बड़ा देव की पूजा में सम्मिलित होंगे। वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित बड़ा देव थाना से कार्यक्रम स्थल शासकीय हाईस्कूल नारायणपुर तक पद यात्रा में भी सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री शाम 04.30 बजे नारायणपुर से प्रस्थान कर शाम 04.45 बजे चैनपुर पहुचेंगे और यहां ग्रामीण के घर भोजन करेंगे। इसके पश्चात वह शाम 05.30 बजे चैनपुर सिलवानी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर