RAJASTHAN

कोटा मंडल में अक्टूबर माह के दौरान टिकट जांच से रेलवे को 2 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व

कोटा मंडल में अक्टूबर माह के दौरान टिकट जांच से रेलवे को 2 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व

काेटा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समन्वय से अक्टूबर माह के दौरान विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इन अभियानों के दौरान टिकट निरीक्षकों द्वारा यात्रियों की जांच में कुल 35 हजार प्रकरण पकड़े गए, जिनसे कुल 2 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह राशि पिछले वर्ष के अक्टूबर माह की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है, जो मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि है।

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के निर्देशन में यह अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। टिकट जांच अभियानों के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट तथा अनबुक्ड लगेज लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल में टिकट जांच दलों को लगातार सक्रिय रखा जा रहा है। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और राजस्व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ये अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा या दंड से बचा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव